(चाणक्य नीति द्दितीय अध्याय , chanakya niti adhyay 2, chanaky niti bhag 2 , chanakya niti doosra adhyay ) ( दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे चाणक्य नीति के दूसरे अध्याय के बारे में जिअसमे आचार्य चाणक्य जी ने बताया है की हमे अपने रिश्तों , अपने बच्चो , अपने मित्र , अपने शत्रु , और अपने शक्ति के साथ कब और कैसा व्यवहार करना चाहिए ! आर आचार्य जी ने यह भी बताया है की हमें अपने कार्यो को किस प्रकार से गोपनीय रखना चाहिए , ताकि कोई उसमे विघ्न न ड़ाल पाए ) Quote 1:- झूठ बोलना, कठोरता ,छल करना, बेवकूफी करना , लालच ,अपवित्रता और निर्दयता ये औरतो के कुछ नैसर्गिक गुण है ! Quote 2:-भोजन के योग्य पदार्थ और भजन करने की क्षमता ,सुन्दर स्त्री और भोगने के लिए कामशक्ति , पर्याप्त धनराशी तथा दान देने की भावना ऐसे संयोगो का होना सामान्य ताप का फल नही ! Quote 3:-उस व्यक्ति ने धरती पर ही स्वर्ग पा लिया – जिसका पुत्र आज्ञाकारी हो , जिसकी पत्नी उसके इक्षा के अनुरूप काम करती हो और जिसे अपने धन पर संतोष है ! Quote 4:-पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता हो , पिता वाही है जो पुत्र का पालन पोषण करे , मित्र वही है जिस पर आप विस्वास कर सको और पत्नी वही है जिससे सुख प्राप्त हो ! Quote 5:-ऐसे लोगो से बचे जो आपके मुह पर तो मीठी बातें करते है ,पर आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते है ! ऐसा करने वाले तो उस विष से भरे घड़े के सामान है जिसके ऊपरी तल पर दूध होता है ! Quote 6:- एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास न करे क्योंकि यदि ऐसे लोग आप से रूठ जाते है तो आपके सारे योजनाओं का पर्दाफास करते है !
Quote 7:- मन में सोचे हुए कार्य को किसी के सामने प्रकट न करे बल्कि उसकी मनन पूर्वक सुरक्षा करते हुए , उसे कार्य में परिणत कर दे ! Quote 8:- मुर्खता दुखदायी है और जवानी भी दुखदायी है लेकिन इन सबसे कहीं ज्यादा दुखदायी है किसी के घर जाकर अहसान लेना है ! Quote 9:- हर पर्वत पर माणिक्य नही होते , हर हाथी के सर पर मणि नहीं होता , सज्जन पुरुष भी हर जगह नहीं होते है और हर वन में चन्दन के वृक्ष भी नही होते ! Quote 10:- बुद्धिमान पिता को अपने पुत्रो को शुभ गुणों की सीख देनी चाहिए ,क्योंकि नितिग्य और ज्ञानी व्यक्तियों की ही कुल में पूजा होती है ! Quote 11:- जो माता और पिता अपने बच्चो को शिक्षा नही देते है वो अपने बच्चो के शत्रु के सामान होते है क्योंकि वो बिद्याहीन बालक विद्वानों की सभा में वैसे ही तिरस्कृत किये जाते है जैसे हंसो की सभा में बगुले ! Quote 12:- लाड-प्यार से बच्चो में गलत आदतें ढलती है उन्हें कड़ी शिक्षा देने से वे अच्छी आदतें सिखते है इसलिए बच्चो को जरुरत पड़ने पर दण्डित करे तथा ज्यादा प्यार न करे ! Quote 13:- ऐसा एक दिन भी न होना चाहिए जिस दिन आपने एक श्लोक , आधा श्लोक ,चौथाई श्लोक या केवल श्लोक का आधा अक्षर नही सीखा या आप ने दान अभ्यास या कोई पवित्र कार्य नही किया हो ! Quote 14 :- पत्नी का वियोग होना ,अपने ही लोगो से बेइज्जत होना , बचा हुआ ऋण , दुष्ट रजा की सेवा करना , गरीब एवं दरिद्रो की सभा ये छ: बातें शरीर को बिना अग्नि के ही जला देती ह Quote 15:- नदी के किनारे वाले वृक्ष , दूसरो के घर में जाने वाली स्त्री ,एवं बिना मंत्रियों का रजा निश्चय ही शीघ्र नष्ट हो जाते है ! Quote 16:- एक ब्राम्हण का बल तेज और बिद्या है , एक राजा का बल उसकी सेना में है , एक वैश्य का बल उसकी दौलत में है तथा एक शूद्र का बल उसकी सेवा परायणता में है ! Quote 17 :- वैश्या को निधन व्यक्ति को त्याग देना चाहिए , प्रजा को पराजित राजा को त्याग देना चाहिए , पक्षियों को फल रहित वृक्ष को त्याग देना चाहिए , एवं अतिथियों को भोजन करने के बाद मेजबान का घर त्याग देना चाहिए ! Quote 18:- ब्रम्हांण दक्षिणा मिलने पर मेजबान का घर छोड़ देते है , विद्वान विद्या प्राप्ति के बाद गुरु छोड़ जाते है , और पशु जले हुए वन को छोड़ जाते है ! Quote 19:- जो व्यक्ति दुराचारी , कुदृष्टि वाले एवं बुरे स्थान पर रहने वाले मनुष्य के साथ मित्रता करता है वह शीघ्र ही नष्ट हो जाता है !
Quote 20:- प्रेम और मित्रता बराबर वालो में अछी लगती है , राजा के यहाँ नौकरी करने वालो को ही सम्मान मिलता है ; व्यवसाय में वाणिज्य सबसे अच्छा है एवं उत्तम गुणों वाली स्त्री अपने घर में सुरक्षित रहती है ! ( दोस्तों यह चाणक्य नीति का दूसरा अध्याय आपको कैसा लगा आप नीचे comment section में हमें जरूर बताएं और चाणक्य नीति का सम्पूर्ण अध्याय हमारी वेबसाईट www.growhelth.com पर उपलब्ध है उसे जरूर पढ़िए धन्यवाद )
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gate io
3 Responses
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gate io