( चाणक्य नीति : चतुर्थ अध्याय , chanakya niti adhyay 4 , chanaky niti bhag 4, chanaky niti 4th chaipter in hindi )
Quote 1:- निम्नलिखित बातें माता के गर्भ में ही निश्चित हो जाती है – (1) व्यक्ति कितना साल जियेगा , (2) वह किस प्रकार का काम करेगा (3) उसके पास कितनी संपत्ति होगी (4) उसकी मृत्यु कब होगी !
Quote 2:- पुत्र , मित्र साधुओं को दूर भगाते है लेकिन जो लोग साधुओं का अनुसरण करते है उनमे भक्ति जागृत होती है , और उनके इस पूण्य से सारा कुल धन्य हो जाता है !
Quote 3 :-जैसे मछली दृष्टि से , कछुआ ध्यान देकर और पंछी स्पर्श करके अपने बच्चो को पालती है उसी प्रकार संतजन पुरुषो की संगत हमारा पालन पोषण करती है !
Quote 4:- जब आपका शरीर स्वस्थ्य है और आपके नियंत्रण में है उसी समय आत्मसाक्षात्कार का उपाय कर लेना चाहिए , क्योंकि मृत्यु हो जाने के बाद कोई कुछ नही कर सकता है !
Quote 5:- बिद्या अर्जन करना यह एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है ! वह विदेश में माता के सामान रक्षक एवं हितकारी होती है इसलिए बिद्या को गुप्त धन कहा जाता है !
Quote 6:- सैकड़ो गुणरहित पुत्र से अच्छा है की एक गुणी पुत्र हो क्योंकि एक चन्द्रमा ही रात्रि के अन्धकार को भगाता है असंख्य तारे यह काम नही कर पाते है !
Quote 7:- एक ऐसा बालक जो जन्मते समय मृत था , एक मूर्ख दीर्घायु बालक से बेहतर है पहला बालक तो एक क्षण के लिए दुःख देता है , परंतु दूसरा बालक अपने मा बाप को जीवन भर दुःख की अग्नि में जलाता है !
Quote 8:- वह गाय किस काम की जो कभी दूध न देती हो और न तो बच्चे को जन्म देती है , उसी प्रकार उस बच्चे का जन्म किस काम का जो न ही बिद्वान हुआ और न ही भगवान का भक्त हुआ !
Quote 9:- निम्नलिखित बातें व्यक्ति को बिना किसी अग्नि के ही जलाती है – (1) एक छोटे गावं में बसना जहाँ रहने की सुविधा न हो (2) एक ऐसे व्यक्ति के यहाँ नौकरी करना जो नीच कुल में पैदा हुआ हो !
Quote 10:- जब व्यक्ति जीवन के दुखो से उलझता है तो उसे निम्नलिखित ही सहारा देते है – (1) पुत्र और पुत्री (2) पत्नी (3) भगवान के भक्त !
Quote 11:- जब आप तप करते है तो अकेले करें , गायन करते है तो तीन लोग मिलकर करें , अभ्यास करते है तो दुसरे के साथ करें और कृषि चार लोग मिलकर करें !
Quote 12:- वह अच्छी पत्नी है जो सुचिपूर्ण है , पारंगत है , शुद्ध है , पति को प्रसन्न करने वाली है और सत्यवादी है !
Quote 13:- जिस व्यक्ति के पुत्र नही है उसका घर उजाड़ है जिसका कोई सम्बन्धी नही है उसकी सभी दिशाएं उजाड़ है !
Quote 14:- जिस आध्यत्मिक सीख का आचरण नही किया जाता वह जहर है , जिसका पेट खराब है उसके लिए भोजन जहर है , निर्धन व्यक्ति के लिए लोगो का किसी सामाजिक या व्यक्तिगत कार्यक्रम में सम्मिलित होना जहर है !
Quote 15:- जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नही है उसे दूर करो , जिस गुरु के पास आध्यत्मिक ज्ञान नही है है उसे दूर करो , जिस पत्नी के चहरे पर हमेशा घृणा है उसे दूर करो , जिन रिश्तेदारों के पास प्रेम नही है उन्हें दूर करो !
Quote 16:- सतत भ्रमण करना व्यक्ति को बूढा बना देता है , यदि घोड़े को हमेशा बांधकर रखते है तो वह बूढा हो जाता है , यदि पत्नी अपने पति के साथ प्रणय नही करती है तो वह बूढ़ी हो जाती है !
Quote 17:- इन बातों को बार-बार गौर करें – सही समय , सही मित्र , सही ठिकाना , पैसे कमाने के सही साधन और पैसा खर्च करने के सही तरीके ! ये सब आप के ऊर्जा स्रोत है !
Quote 18:- द्विज अग्नि में भगवान देखतें है , भक्तो के ह्रदय में परमात्मा का वास होता है जो अल्प मति के होतें है वो मूर्ती में भगवान को देखतें है , लेकिन जो व्य्यापक दृष्टि वाले होते है उन्हें कण-कण में भगवान सर्वव्यापी है !
Quote 19:- यह बातें एक ही बार होनी चाहिए – राजा का बोलना , बिद्वान व्यक्ति का बोलना और लड़की का ब्याहना !
( दोस्तों यह चाणक्य नीति का चौथा अध्याय आपको कैसा लगा आप नीचे comment section में हमें जरूर बताएं और चाणक्य नीति का सम्पूर्ण अध्याय हमारी वेबसाईट www.growhelth.com पर उपलब्ध है उसे जरूर पढ़िए धन्यवाद )
चाणक्य नीति अध्याय एक
चाणक्य नीति अध्याय दो
चाणक्य नीति अध्याय तीन
5 Responses
I read your article carefully, it helped me a lot, I hope to see more related articles in the future. thanks for sharing.
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?